भागलपुर, जुलाई 10 -- मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के नेता एकजुट होकर बुधवार को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रखंड गेट के समीप एनएच सड़क को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने किया। सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाजार में चहल-पहल आम दिनों की तरह बना रहा। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ली। मौके पर जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नट बिहारी मंडल, नगर अध्यक्ष अफरोज आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...