दरभंगा, दिसम्बर 31 -- दरभंगा। एनएच 27 के नवीनीकरण के निर्णय की सूचना से जिले के लोगों में हर्ष है। इसका नवीनीकरण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसकी स्थिति जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। एनएच के जर्जर होने के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। बता दें कि एनएच 27 की जर्जर स्थिति के संबंध में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में गत एक से छह दिसंबर तक लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी। इसके बाद सांसद डॉ. ठाकुर ने इस खबर पर संज्ञान लिया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके नवीनीकरण का काम जल्द शुरू कराने का आग्रह किया। अब नवीनीकरण का आदेश मिलने और इसके लिए आवश्यक राशि का प्रावधान होने से काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीनीकरण के साथ प...