विकासनगर, अगस्त 31 -- पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। एनएच कर्मियों और स्थानीय लोगों ने राजमार्ग के दोनों किनारों समेत आसपास की खाली पड़ी जमीन पर फलदार पौधे रोपे। अभियान में शिरकत कर रहे विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि हम सबके जीवन मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती है। मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। प्रधानमंत्री मोदी का सोचना है कि अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है। ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा की मांग समय के साथ-साथ...