बगहा, दिसम्बर 19 -- बेतिया। नगर के हरिवाटिका से लेकर छावनी तक एनएच-727 ए के सर्विस लेन में अवैध पार्किंग को लेकर विभाग ने सख्ती दिखनी शुरू कर दी है। एनएच के दोनों तरफ गार्डर लगाए जाने से सर्विस लेन में अवैध पार्किंग की जाती थी। लोडेड ट्रैकों और फुटपाथी दुकानदारों का सर्विस लेन पर कब्जा था। इससे शहर में जाम लग जाता था। इसको लेकर बोले बेतिया में 7 दिसंबर को सड़क किनारे अवैध पार्किंग से लग रहा है भीषण जाम, लोगों को हो रही परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसको लेकर विभाग ने सर्विस लेने के दोनों तरफ के गार्डर को हटाकर सड़क के बीच में डिवाइडर लगा रही है। इससे अवैध पार्किंग खत्म हो गई है। भीषण जाम से फिलहाल लोगों को राहत मिलने लगी है। गार्डर हटाए जाने से सड़क की चौड़ाई बढ़ गई है। सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम हुआ है। डिवाइडर के दोनों तरफ ड...