मुरादाबाद, जुलाई 13 -- एनएचएआई ने कांवड़ियों को टोल पर प्रसाधन आदि की सेवा की योजना तैयार की है। वाहनों के आने-जाने पर किसी तरह की दिक्कत न हो इसकी निगरानी की जाएगी। कांवड़ के वाहनों को पूरी तरह से फ्री रखा गया है। टोल पर इस दौरान सफाई का प्रबंध रहेगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि कांवड़ियों के वाहनों को टोल फ्री की सुविधा दी जाएगी। व्यवस्थित तरीके से पेयजल और शौचालय की सुविधा रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...