पौड़ी, फरवरी 21 -- कोटद्वार-पौड़ी- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण किए जाने को लेकर पौड़ी- श्रीनगर रोड में स्थित मल्ली गांव के ग्रामीणों ने चिंता जताई है। कहा कि उनके घर व आंगन भी एनएच के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण की चपेट में आ रहे हैं। कहा कि आरएसआई ने उन्हें यह तक नहीं बताया कि कितनी भूमि सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की है व इसके लिए कितना मुआवजा तय किया गया है। गुरुवार को पौड़ी ब्लाक प्रशासक प्रमुख दीपक खुकसाल के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में डीएम से मुलाकात करने आए मल्ली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के 15 से 20 घर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि बीते 18 फरवरी को राजस्व उप निरीक्षक ने इसको लेकर सभी ग्रामवासियों के साथ बैठक की। लेकिन स्पष्ट नहीं किया कि चौड़ीकरण में कितनी भूमि की अ...