पिथौरागढ़, मार्च 18 -- ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस पर बिजली,पानी,शिक्षा,सड़क से संबधित समस्याएं छाई रही। मंगलवार को पूर्व कैप्टन राम सिंह ने खेला पेयजल योजना का लाभ लोगों को देने,रुकुम बिष्ट ने नगर पालिका से निर्माण कार्य का भुगतान,हर सिंह ने एक ही परिवार में दो बिजली के बिल आने की शिकायत की। संदीप बोरा ने गोठी कालिका के पास एनएच में पहाड़ी में लटक रहे पत्थर हटाने की मांग की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा ने नगर में रिंग रोड में हॉट मिक्स व नालियों के निर्माण,कुलागाड़,धारचूला पेयजल योजना को सुचारू कर जल संस्थान को हस्तांतरित करने सहित अन्य समस्याओं को उठाया। इस दौरान ब्लाक प्रशासक धन सिंह धामी,खंड विकास अधिकारी प्रदीप बिष्ट,नायब तहसीलदार दमन शेखर राणा,एडीओ पंचायत घनश्याम जोशी,चिकित्सा प्रभारी राजेश गुंज्याल,ईओ सौरभ त्रिपाठी,यूपीसीए...