औरंगाबाद, मई 27 -- अंबा में एनएच 139 किनारे बनी नाली की सफाई को लेकर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एनएच के इंजीनियर मानिक राम व जेई अंजनी के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। नाली और उसके आस-पास के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के जरिए हटाया गया। मौके पर सीओ चंद्रप्रकाश, थानाध्यक्ष राहुल राज, पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार व देवनारायण सिंह मौजूद रहे। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी यहां अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन स्थानीय लोगों ने दुबारा अतिक्रमण कर लिया है। बरसात के पहले नाली की सफाई जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर जल निकासी की समस्या उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि नाली और उसके आस-पास के अतिक्रमण से कई तरह की परेशानी उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटाया गया है और लोगों को यह चेतावनी भी दी गई है कि वे दुबारा अतिक्रमण करते ...