बक्सर, अक्टूबर 10 -- डुमरांव। नगर के नया थाना से डुमरांव रेलवे स्टेशन तक एनएच 120 गड्ढों में पूरी तरह से तब्दील हो गई थी। तीन स्थान राज हाईस्कूल गेट, महरौरा मोड़ व खिरौली-लालगंज कड़वी मोड़ के पास स्थिति काफी खराब हो गई थी। एनएच के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि टेढ़की पुल से लेकर पुराना भोजपुर चौक तक सड़क की मरम्मत करके कालीकरण किया जाएगा। बता दें कि मां डुमरेजिन मंदिर गेट से पुराना भोजपुर चौक तक सड़क जर्जर हो गई है। अब इसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिस कारण कई बार वाहन पलट जाते हैं और उस पर बैठे यात्री घायल हो जाते हैं। मनोज कुमार ने बताया कि जहां भी सड़क टूटी है वहां पीसीसी करने के बाद उसका कालीकरण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...