औरंगाबाद, जून 29 -- मदनपुर के मुख्य बाजार के पास एनएच-19 किनारे मांस-मछली मार्केट से लोगों को परेशानी हो रही है। मांस-मछली के अवशेषों से सड़ांध और बदबू फैलती है। इससे स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। लोग इस मार्केट को घोरहट मोड़ पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों का कहना है कि मार्केट की गंदगी से बदबू फैलती है। खून सड़क पर बहता है। इससे मंदिर जाने वालों की पवित्रता भंग होती है। साथ ही, लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। मांस-मछली खुले में बेची जाती है, जो गैरकानूनी है। मार्केट के कारण एनएचआई के पैदल मार्ग पर दुकानें लगती हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है। बाइक और टेम्पो की पार्किंग से सड़क पर दुर्घटना का खतरा रहता है। लोगों का कहना है कि मार्केट को घोरहट मोड़ के पास शिफ्ट करने से समस्या का समाधान...