चम्पावत, अप्रैल 28 -- लोहाघाट। पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने एनएच किनारे बंद नालियों को खोलने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। सोमवार को पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन पाटनी ने बताया कि लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के टाकला तोक क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां नाली का अभाव होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। जिससे न केवल सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, बल्कि राहगीरों को भी फिसलने का खतरा बना हुआ है। बताया कि बरसात में उन्हें और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने शीघ्र नाली नहीं बनाए जाने पर धरना प्रदर...