गुड़गांव, अगस्त 4 -- गुरुग्राम। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम )के डॉक्टरों व अन्य कर्मियों ने एक घण्टे काम बन्द करके विरोध दर्ज कराया। एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान हरिराज ने बताया कि सोमवार को एक घण्टे का विरोध था और पूरे हरियाणा में यह विरोध किया गया है। प्रधान ने कहा कि जियो फेंसिंग अटेंडेंस लगाने का नियम लागू करने का विरोध था। उन्होंने कहा कि हर रोज बायोमेट्रिक अटेंडेस लगाई जा रही है। अब सरकार का आदेश है कि बायोमेट्रिक के साथ जियो फेंसिंग अटेंडेंस भी लगाई जाए। सरकार के इसी आदेश के विरुद्ध आज सभी विरोध कर रहे थे। एसोसिएशन प्रधान ने कहा कि जियो फेंसिंग अटेंडेंस प्राइवेसी खत्म कर रही है। जियो फेंसिंग अटेंडेंस लगाने वाले को 24 घण्टे ट्रैक किया जा सकता है और यह प्राइवेसी खत्म करना है। दरअसल गुरुग्रा...