अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के करीब तीन हजार संविदा कर्मियों को बीते माह का मानदेय अब तक नहीं मिला है। समय पर मानदेय न मिलने से जहां कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। मानदेय न मिलने के कारण डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, स्टाफ नर्स, नेत्र सहायक, फिजियोथेरेपिस्ट, डेंटल हाइजिनिस्ट, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन सहित सभी संविदा कर्मी परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि घर-गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के खर्च तक प्रभावित हो रहे हैं। संविदा पर कार्यरत ये स्वास्थ्यकर्मी परिवार के भरण-पोषण और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में असमर्थ हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष र...