लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) का लाइसेंस बनवाने का झांसा देकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 82 हजार रुपए हड़प लिए। काम न होने पर पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। बीबीडी स्थित ओमेगा ग्रीन आर्चिड निवासी राहिल कपूर ने बताया कि अगस्त में मो. शाहरुखउद्दीन से उनकी मुलाकात हुई। बातचीत में आरोपी ने एनएचएम का लाइसेंस बनवाने का झांसा दिया। आरोपी ने जाल में फंसाकर 92 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। काम न होने पर पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। थाने पर शिकायत की तो आरोपी ने 10 हजार रुपए नकद वापस करके 82 हजार रुपए का चेक दिया, जो बाद में बाउंस हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...