हरिद्वार, जून 12 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत जनपद में कार्यरत करीब 450 संविदा कर्मचारियों को बीते चार माह से मानदेय नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 15 जून तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। तो 16 से 17 जून तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, यदि इसके बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया, तो 18 जून से समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को विवश होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन हरिद्वार के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन में कर्मचारियों ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं का हवाला देते हुए शासन-प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।ज्ञापन देने वालों में डॉ. रमिंदर स...