हरिद्वार, नवम्बर 4 -- एनएचएआई ने डीएम मयूर दीक्षित की फटकार के बाद बुधवार को हरिद्वार दिल्ली हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर सड़क की मरम्मत का काम किया। हाईवे पर गड्ढों और सर्फेस लेयर क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। साथ ही वाहनों की रफ्तार धीमी होने की वजह से जाम की समस्या बन रही थी। बुधवार को एनएचएआई की टीम ने हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का काम किया। इस दौरान सड़क पर डामर से गड्ढों को भरा गया। साथ ही सड़क पर नई सर्फेस लेयर बिछाई गई। रोलर की मदद से सर्फेस लेयर को समतल किया गया। हाईवे पर पंतद्वीप पार्किंग के समाने, वीआईपी घाट के सामने और सर्वानंद घाट के सामने बने पुलों की एप्रोच का मरम्मत काम भी मंगलवार को एनएचएआई के कर्मचारियों ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...