बरेली, दिसम्बर 18 -- बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे को देखते हुए सड़कों-एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह से टोल प्लाजा पर वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 24 घंटे क्रेन- एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से कोहरे की चेतावनी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...