सुपौल, फरवरी 6 -- सुपौल। सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के नुनुपट्टी में बुधवार को ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ नुनुपट्टी चौक को लगभग पांच घंटे तक जाम रखा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से मस्जिद की पुरानी जमीन के ही दूसरे हिस्से में निर्माण किया जा रहा है, जबकि चार लोगों द्वारा मस्जिद के लिए बीच आबादी वाले इलाके में 6 कट्ठा 10 धुर जमीन दी गई है। विक्रेताओं ने जमीन की कीमत भी मस्जिद निर्माण के लिए दान की है। ग्रामीणों का कहना था कि मस्जिद की अधिकांश जमीन एनएच में चली गई है। यहां तीन कट्ठा जमीन में मस्जिद निर्मित थी, जो आबादी के हिसाब से पहले से ही छोटी पड़ रही थी। एनएच निर्माण के बाद यहां महज 14 धुर जमीन बची है, जहां मस्जिद निर्माण से कोई लाभ नहीं है। नए स्थल पर मस्जिद के निर्माण से इसे भव्य रूप दिया जा सकेगा और नमाजियों को भी सु...