बागपत, मई 23 -- शुक्रवार को बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव से मुलाकात कर मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और हाईवे से जुडी समस्याओं को उठाया। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बागपत रोड इंटरचेंज से खेकड़ा स्टेडियम तक की २ किमी लबी सर्विस रोड का निर्माण कराने व पेरीफेरेल एक्सप्रेस वे के बड़ागांव कट पर जैन समाज के श्रद्धालुओं व आम नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उनके उतरने व चढ़ने हेतु रैम्प वाला रास्ता बनाए जाने की मांग की। सांसद ने दिल्ल -देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के साथ बागपत जनपद के अंतर्गत सर्विस रोड का निर्माण करने एवं दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बडौत के लिए बाईपस स्वीकृत करने की भी मांग की। उन्होंने छपरौली-बड़ौत-बरनावा होते हुए पानीपत-मेरठ लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी देने ...