दरभंगा, जून 18 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को पटना में एनएचएआई के बिहार के क्षेत्रीय अधिकारी एनएल येवतकर तथा अन्य अधिकारियों व अभियंताओं के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक की। इसके बाद सांसद ने कहा कि दरभंगा में एनएचएआई की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सांसद डॉ. ठाकुर ने श्री येबतकर के साथ 189 किमी की 1250 करोड़ की लागत से बनने वाली आमस-दरभंगा सड़क के निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के एलआईमेंट को आमस-दरभंगा में एसएच 56 से जोड़ने का भी निर्देश दिया। उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव उच्चैठ से महिषी उग्रतारा स्थान तक बनने वाली सड़क में एसएच 17 गंडौल से भेजा 22 किमी नया लिंक रोड ...