कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सिराथू तहसील के सैनी चौराहे के पास रविवार को एनएचएआई और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। सैनी में नेशनल हाईवे के सर्विस लेन किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए सख्त हिदायत दी गई। सैनी में नेशनल हाईवे की सर्विस लेन किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर नायब तहसीलदार सिराथू अतुल कुमार, थानाध्यक्ष सैनी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने बताया कि हाइवे के चौड़ीकरण और सार्वजनिक रास्ते को बाधा मुक्त करने के उद्देश्य से एनएचएआई की टीम और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश किया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। रविवार को अतिक्रमण हटाने की व...