अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के चलते आये दिन हो रहे सड़क हादसे को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में 29 सड़क हादसे हुए, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोगों को गंभीर रूप से घायल होना पड़ा। पुलिस का कहना है कि आये दिन हो रहे मार्ग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हाईवे की बदहाली है। रख रखाव बेहतर ढंग से न होने के चलते सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। अधूरा निर्माण भी मुसीबत पैदा कर रहा है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब इसकी जवाबदेही तय करना जरूरी हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...