अयोध्या, जनवरी 15 -- अयोध्या,संवाददाता। गोमती हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में 37 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 330ए के द्वारा मीठेगांव स्थित टोल प्लाजा पर किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एनएचएआई अयोध्या के प्रोजेक्ट निदेशक अवनीश सिद्धार्थ ने फीता काट कर किया। आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्तदान एनएचएआई कर्मियों के द्वारा किया गया। रक्तदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवनीश सिद्धार्थ ने कहा कि आज एनएचआई के कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। हम आसपास के ग्रामीणों से अपील करते हैं कि वह भी रक्तदान कर किसी की जान बचाने में सहयोग करें। रक्तदान शिविर डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की टीम के द्वारा संचालित किया गया। इसमें...