मेरठ, जून 7 -- सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर शनिवार वाणी गोयल मेमोरियल द्वितीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ओघड़नाथ मंदिर के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने किया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एनएएस कॉलेज और विजन एकेडमी सिवाया के बीच खेला गया। एनएएस कॉलेज ने विजन एकेडमी को 3-1 से पराजित कर जीत दर्ज की। एनएएस टीम की ओर से मैच के 3वें मिनट में तनु सिंह, 22वें मिनट में काजल और मैच के 42वें मिनट में रीता ने गोल किए जबकि विजन एकेडमी टीम की ओर से डिंपल ने अपनी टीम के लिए गोल किया। बालक वर्ग में एसडी सदर और डीएन कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया। एसडी सदर टीम ने डीएन कॉलेज टीम को 2-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। एसडी टीम की ओर से वंश गिरि और अर्पित शर्मा ने अपनी टीम के लिए गोल किए। मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रबंध...