गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएएमओ) का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग शनिवार से शुरू हो गया। यह अभ्यास वर्ग बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड बाल रोग संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार तक चलने वाले इस अभ्यास वर्ग का औपचारिक उद्घाटन रविवार को होगा। इसमें पूर्वी यूपी के 30 से अधिक चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्र शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य एमबीबीएस छात्रों में शैक्षणिक विकास, नेतृत्व निर्माण और सामाजिक समन्वय को सुदृढ़ करना है। इस बावत जानकारी देते हुए एनएएमओ के गोरक्ष प्रांत के सचिव डॉ. अमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस छात्रों को सीपीआर की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...