अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। एएमयू वनस्पति विज्ञान विभाग के पादप रोग विशेषज्ञ प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी को नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंसेज (एनएएएस) का फेलो चुना गया है। प्रो. सिद्दीकी को पौध-परजीवी निमेटोड, फफूंद और जीवाणुओं के जटिल पारस्परिक संबंधों पर उनके अग्रणी अनुसंधानों और स्थायी जैविक नियंत्रण विधियों के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। 35 से अधिक वर्षों की विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने 167 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित किए। .... मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी दिवस मनाया अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियो-डायग्नोसिस विभाग ने 14वां अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया। मुख्य अतिथि प्रो. एस अमजद अली रिजवी ने विद्यार्थियों और युवा चिकित्सकों से कहा कि वे एआई सहायता प्राप्त इमेजिंग और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी जैसी नई तकनीक...