धनबाद, जून 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पीजी रेग्यूलेशन अबतक लागू नहीं किया गया है। इस कारण एनईपी गाइडलाइन के तहत पीजी नामांकन, सिलेबस, पढ़ाई समेत अन्य प्रावधान का इंतजार हो रहा है। एनईपी के तहत यूजी कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय जल्द पीजी का रेग्यूलेशन जारी करे। बताते चलें कि बीबीएमकेयू में यूजी में एनईपी रेग्यूलेशन काफी पहले लागू हो गया है। चार वर्षीय यूजी कोर्स के कई बैच में नामांकन लेकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...