रिषिकेष, फरवरी 27 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में गुरुवार को एनईपी क्विज का आयोजन बीएमएलटी ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान परिसर स्तर पर एनईपी सारथीग्रुप का गठन भी किया गया। वहीं क्विज में विज्ञान संकाय ने पहला, कला संकाय ने दूसरा और वाणिज्य संकाय ने तीसरा स्थान हासिल किया। विवि परिसर में एनईपी क्विज के इस आयोजन का उद्देश्य बताया गया, जिसके बाद विवि अनुदान आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रचार प्रसार के लिए तीनों संकायों के छात्रों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें प्रत्येक संकाय से 15 चयनित छात्रों ने भाग लिया। क्विज मास्टर के रूप में एनईपी कॉआर्डिनेटर डॉ. डीसी गोस्वामी ने तीन राउंड में प्रतियोगिता कराई। परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा पा...