प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में अब तक किए कार्यों से भी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। साथ ही इविवि में अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। टीम के समक्ष कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं विधि संकाय के डीन ने भी अलग-अलग प्रस्तुतकरण दिया। टीम के सदस्यों ने उनसे कुछ सवाल भी पूछे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...