नोएडा, दिसम्बर 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-6 के सभागार में शनिवार को नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) की आमसभा की बैठक हुई। इसमें आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सभी लोगों की सहमति से 10 जनवरी को चुनाव की तिथि भी घोषित की गई। बैठक की अध्यक्षता एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन और संचालन महासचिव वीके सेठ ने किया। बैठक में महासचिव ने पिछली आम साधारण सभा के मिनिटस प्रस्तुत किए। फिर कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। फिर सभी लोगों की सहमति से चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा की। बैठक में चुनाव अधिकारी के पद पर योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल के नामों का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। फिर चयनित चु...