गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए रेल मंत्रालय के निर्देश पर एनईआर में दो चरणों में 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पहला चरण 01 से 15 अगस्त तक और दूसरा चरण 16 से 31 अगस्त चलेगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों का चयन 13 अगस्त तक किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। एनईआर के तीनों मंडलों में अभियान के पहले दिन शुक्रवार को कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। अभियान के क्रम में रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारे के साथ स्वच्छता प्रभात फेरी निकाली जाएगी। रेलवे कर्मचारियों, स्काउट-गाइड के सदस्यों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक का आयो...