वाराणसी, मार्च 13 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल कर्मचारियों, अधिकारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को प्रेम और सौहार्द के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपील की है कि चलती ट्रेन पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें। इससे लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गार्ड), यात्री तथा रेलकर्मी घायल हो सकते है। डीआरएम ने बताया कि प्रमुख शहरों के लिए होली विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। 15 मार्च से 18 मार्च तक 24 घंटे मॉनीटरिंग के लिए लहरतारा स्थित वाराणसी मंडल कार्यालय और प्रमुख स्टेशनों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों और पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...