लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ। आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर एक सितंबर से पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। वह भारतीय रेल प्रबंधन सेवा के अधिकारी हैं। उदय बोरवणकर ने अपर मंडल रेल प्रबंधक/नागपुर, रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, नागपुर मेट्रो में परिचालन एवं प्रबंधन के प्रभारी, मंडल रेल प्रबंधक/भोपाल तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। अगस्त 2024 से आरडीएसओ के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कवच, वंदे भारत ट्रेनें, हाइड्रोजन ट्रेन, 'एआई एवं ड्रोन आधारित तकनीक डास (डीएएस) जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 1985 में संघ लोक सेवा आयोग से स्पेशल क्लास रेलवे अप्र...