बदायूं, अप्रैल 2 -- बदायूं, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल के कुपोषण केंद्र में बच्चों को एक्सपायर दवाएं देते रहे। डाक्टर दो चार मिनट को वार्ड में जाते हैं और ओपीडी करके लौट आते हैं। बच्चों का उपचार स्टाफ के हवाले है। डाक्टर की लापरवाही से स्टाफ बच्चों को एक्सपायर दवाएं देता रहा। जिसका मामला प्रकाश में आया तो डीएम ने सीएमएस सहित डाक्टर स्टाफ का जवाब तलब कर लिया है। सीएमएस ने भी डाक्टर व स्टाफ से जवाब मांगा है। कुपोषित बच्चों के साथ एक्सपायर दवाओं से उपचार के मामले में अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिला पुरुष अस्पताल के कुपोषण पुनर्वास केंद्र में वर्तमान में पांच बच्चे है। जिसमें उसहैत के खेरे कटरा निवासी सुजाता के की बच्ची गौरी, नरपत नगला निवासी पुनीता का सुर्यांश, दहगवां के गांव जतकी निवासी सुशीला की बेटी नंदनी, जगत के बीबीपुर नि...