संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स मरीज से धन उगाही करती है। मरीजों के इलाज के नाम पर बच्चों को परिजन से मोटी रकम वसूल करती हैं मरीज के परिजनों ने कई बार इसकी शिकायत केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रेया सिंह से किया। डॉ. श्रेया इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलसी यादव को पूरी जानकारी दी, लेकिन अभी तक स्टाफ नर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके लेकर एनआरसी के अन्य स्टाफ में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने जांच शुरू कर दी है। एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। पोषण पुनर्वास केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स पर मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार और रुपया वसूल करने की शिकायत है। गुरुवार को भी वार्ड में भर्त...