नोएडा, जुलाई 25 -- ग्रेटर नोएडा। बच्चों की स्वास्थ्य की स्थिति, पोषण स्तर का पता लगाने के लिए शुक्रवार को दनकौर ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. संध्या सोनी ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, पोषण स्तर, उपचार व्यवस्था तथा स्टाफ की कार्यप्रणाली की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान उन्हें एनआरसी में कुल 9 बच्चों का उपचार किया जा रहा था, जिनमें से 1 बच्चे को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब कुल 8 बच्चों का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...