फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-86 निवासी एक एनआरआई महिला ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर फ्लैट को कब्जाने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर खेड़ीपुल थाना की पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता शीतल ऋषि मूलरूप से पंजाब स्थित अमृतसर की रहने वाली है। वह मौजूदा समय में परिवार समेत अमेरिका में रह रही हे। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सेक्टर-86 स्थित ओजोन पार्क सोसाइटी में उनका एक फ्लैट है। उनकी सोसाइटी में कई ऐसे लोग हैं जो विदेश में रह रहे हैं। ऐसे वह देखरेख के लिए अपने फ्लैट की चाबी डीलर को दे रखे हैं। लिहाजा उन्होंने भी अपने फ्लैट की देखरेख की जिम्मेदारी प्रॉपर्टी डीलर विकास मक्कर को दी और उन्हें चाबी दे दी। पीड़िता के अनुसार विकास मक्कर ने षडयंत्र रचकर फ्ल...