मेरठ, अक्टूबर 13 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत शीलकुंज कॉलोनी में स्पेन में रहने वाली एनआरआई महिला के साथ प्लॉट पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में शीलकुंज निवासी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी दीप्ती वर्मा एनआरआई है। वह स्पेन के वैलेंसिया में रहती है। उन्होंने और उनकी बेटी ने ललसाना के पास दो आवासीय प्लाट वर्ष 2024 को खरीदे थे। उस समय प्लाट के स्वामियों ने प्लाट को 24 अगस्त 2007 में अंजलि गुप्ता व 25 अगस्त 2007 में पुष्प लता सिंघल को बेचा था। अशोक व उनकी बेटी इस प्लाट को खरीदने वाली तीसरी पार्टी हैं। यह दोनों प्लाट जून 2022 में आरआरटीएस प्रोजेक्ट के निर्माण को लार्सन व ट्रबो कंपनी द्वारा लीज पर लेकर स्टाल स्ट...