धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अमेरिका से एक एनआरआई (नन रेसिडेंट इंडियन) अपनी पत्नी के साथ धनबाद स्थित ससुराल मनईटांड़ आए थे। पत्नी 300 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए नकद के साथ 12 दिनों से लापता है। एनआरआई आकाश कुमार बसु ने अपनी गुमशुदा पत्नी के संबंध में धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने हीरापुर लिंड्से क्लब के पास रहनेवाले सोमनाथ गांगुली पर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस बीच आकाश कुमार बसु ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अमेरिका में रहते हैं। उनका पुश्तैनी घर कोलकाता में है। वर्ष 2009 में उनकी शादी मनईटांड़ की सुष्मिता नंदी से हुई थी। कुछ दिनों से पत्नी आकाश से कह रही थी कि उन्हें परिवार के लोगों से मिलने का मन कर रहा है। पत्नी की ...