देहरादून, अगस्त 11 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से सोमवार को राजभवन में राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक आईपीएस सेठी ने शिष्टाचार भेंट की। सेठी ने राज्यपाल को केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं एवं सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन-प्रशासन को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में भी डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग सुशासन और जन-सेवा को और अधिक पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...