मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शनिवार की सुबह पांच बजे एक नवजात को उसके परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया। कुछ ही घंटे बाद परिजन वहां से लापता हो गए। करीब एक बजे उस नवजात की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शव ले जाने के लिए घंटों परिजनों का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए। मेडिकल प्रशासन ने ओपी पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल के रिकार्ड में लिखवाए गए नाम-पता के आधार पर उनकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रिकार्ड में नवजात के पिता का नाम अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गांव निवासी मो. मुमताज अंकित है। मेडिकल ओपी के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि झपहां में उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। आशंका है कि किसी निजी नर्सिंग होम में बच्चे का...