देहरादून, अगस्त 30 -- जिला प्रशासन ने एनआईवीएच में अतिक्रमण कर बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया गया है। एनआईवीएच में दृष्टिबाधित बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों के लिए बनाए गए पार्क के भीतर अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की। डीएम सविनबंसल ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा और सख्त रूख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...