रांची, नवम्बर 6 -- रांची। साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआईबीएम कोचिंग संस्थान में हिंदी माध्यम में विशेष बैच 10 और 14 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। इंटर व स्नातक में प्रवेश करने के साथ ही सरकारी नौकरी, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, झारखंड एसएससी की तैयारी कराई जाएगी। निदेशक एमके गुप्ता ने कहा कि अच्छी तैयारी में 1-2 वर्ष लग जाते हैं, इसलिए छात्रों को समय का ध्यान और प्रबंधन जरूर करना चाहिए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इच्छुक छात्र संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...