रांची, जुलाई 11 -- रांची। एनआईबीएम में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में बैंकिंग, एसएससी, रेलवे के लिए सेपरेट तथा कंबाइंड बैच 14 व 18 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। इसे लेकर शुक्रवार को संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। निदेशक एमके गुप्ता ने बताया कि बैंक में स्नातक युवा के लिए 5208 पद की रिक्तियां की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। इंटर पास युवा के लिए एसएससी में एलडीसी के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 18 जुलाई है। भारतीय वायुसेना अग्निवीर के लिए 11 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी संस्थान में कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...