पटना, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनआईटी पटना में यूथ जैम 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नौ से 12 जनवरी 2026 तक चला। आयोजन विवेकानंद स्टडी सर्कल, थिंक इंडिया और विभिन्न छात्र क्लबों के प्रयास से हुआ। चार दिनों तक चले कार्यक्रम में छात्रों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 454 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिससे युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। तीसरे दिन बौद्धिक संवाद सत्र आयोजित हुआ। इसमें लावा इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर ने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण, नवाचार और आत्मनिर्भरता पर विचार साझा किए और युवाओं को प्रेरित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी विनय रंजन शामिल हुए। कहा कि अनुशासन में रहकर बड़ी प्रतियोगिता...