फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी-दो इलाके में करीब आठ माह पहले बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इस पुलिस के टूटने से नगर निगम प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। गत वर्ष अक्तूबर माह में इस पुलिया पर ट्रैफिक का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां ट्रैफिक शुरू हो गया था। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पुलिया को करीब 17 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाया गया था। तब से इस पर ट्रैफिक चल रहा था। रविवार शाम को यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि भारी सामान से लदा ट्रक के गुजरने से यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, ट्रक के गुजरने का अभी तक कोई वीडियो सामने नहीं आया है। पुलिया के क्षति...