फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी-दो ई ब्लॉक से आउटर रोड तक नाला बनाने की योजना तैयार की है। इस नाले के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा 20 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। अगले माह से नाले का काम शुरू होगा। एनआईटी-दो ई ब्लॉक से आउटर रोड तक जलभराव की समस्या है। बरसात का मौसम आते ही यहां पानी जमा हो जाता है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। गत वर्ष भी लोगों ने इस समस्या को उठाया था। अब बरसात का मौसम फिर से आने वाला है। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इस नाले को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वार्ड नंबर-11 के अंतर्गत एनआईटी-दो ई ब्लॉक में सरकारी स्कूल की चाहरदीवारी के साथ रामायणबाग से लेकर आउटर रोड तक नाले का निर्माण किया जाएगा। इस नाले के निर्माण के लिए नगर निगम प्रशासन ने 20 लाख 60 हजा...