फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार दोपहर को सड़क किनारे बनी झुग्गियों और दुकानों के सामने से रैंप तोड़ दिए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही। विभाग के दस्ते ने यहां बनी काफी संख्या में झुग्गियों को हटा दिया। नगर निगम का दस्ता बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे एनआईटी-तीन इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंच गया था। यहां रोड किनारे बनीं झुग्गियों को हटा दिया। इससे यहां झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। ये लोग यहां झुग्गी में रहकर लोहे का सामान और मटके बेच रहे थे। इसी तरह निगम के दस्ते ने एनआईटी-तीन में दुकानों के सामन बने रैंप तोड़ दिए। इनसे सड़क किनारे अतिक्रमण हो रहा था। अतिक्रमण के खिलाफ चली मुहिम से दो घंटे तक लोगों में हड़कंप मचा रहा। जाम को देखते हुए निगम ने यह अभियान चलाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...