जमशेदपुर, जुलाई 25 -- झारखंड में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर और झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी (जेएसएफडीए) ने शुक्रवार को रांची में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य राज्य भर के शिक्षकों के लिए संकाय विकास कार्यक्रमों, शैक्षणिक प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पहल को मज़बूत करना है। इस समझौता ज्ञापन के तहत सार्थक कदम उठाते हुए झारखंड के शैक्षणिक पारिस्थिति में बदलाव लाने के लिए उत्प्रेरक का काम करना है। इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से प्रो. सतीश कुमार (डीन, अनुसंधान एवं परामर्श, एनआईटी जमशेदपुर) और जेएसएफडीए निदेशक ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कर्नल (डॉ.) एनके राय (रजिस्ट्रार, एनआईटी जमशेदपुर), डॉ. कौशलेंद...