जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग विभाग के वार्षिक तकनीकी महोत्सव 'टेक्निका-2026' का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। 'सोसाइटी फॉर मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स' द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (प्रोसेस) डॉ. अतनु रंजन पाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीएसआईआर-एनएमएल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार ने की। इस दौरान उप-निदेशक डॉ. राम विनय शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार और एसएमईएस के संयोजक डॉ. अरविंद गली भी मंच पर मौजूद रहे। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय कुमार, जो सेरामिक इंजीनियरि...